*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में चलाया गया सफाई अभियान*
बागपत1 अक्टूबर 2023—जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी जी मा० राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ०प्र० व स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी चैत्रा वीo प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज देशराज मोहल्ला, मलिन बस्ती व पक्का घाट पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया गया जिसमे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से एक घंटा श्रमदान किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए हर गांव ,नगर निकाय आदि स्थलों पर किया गया।
स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थान पर साफ सफाई कर स्वच्छ सुंदर बनाना है जिसके क्रम में आज देशराज मोहल्ला ,मलिन बस्ती, पक्का घाट सहित आदि स्थलों पर प्रभारी मंत्री, नोडल अधिकारी जिला अधिकारी व संबंधित आदि अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने आसपास साफ सफाई रखें अपने मोहल्ले गांव को शहर को आदि स्थलों को साफ रखोगे तो एक स्वच्छ वातावरण मिलेगा स्वच्छ वातावरण से ही सकारात्मक सोच बनती है उन्होंने साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया । कलेक्ट्रेट में भी सार्वजनिक जगह पर कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, एसडीएम बागपत निकेत वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ,जिला प्रभारी भाजपा अशोक नागर सहित आदि उपस्थित रहे।