विकास भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी
बागपत 14 अगस्त 2023 —देश के बंटवारे के दौरान नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया। उन्हीं की याद में आज 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है।
जिस के क्रम में आज जनपद बागपत में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने अवलोकन किया।
आज का यह दिन हमारी एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिए है प्रदर्शनी में विभाजन संबंधित चित्रण बहुत ही सूक्ष्मता के 52 पेज के पोस्टर के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया , जिसमें बेसिक शिक्षा की छात्राओं ,अध्यापिका उन्हें भी पेंटिंग के माध्यम से विभाजन विभीषिका का प्रदर्शन किया जिलाधिकारी ने कहा प्रदर्शनी में जो अच्छी और एक संदेश देने वाली तस्वीरों में चित्रण किया गया है उन सभी को सम्मानित करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और उनका हौसला बढ़ाया जाए उन्होंने कहा आज के दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था।
आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक मौन पैदल यात्रा निकाली गई और कलेक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत, डीसी एनआरएलएम वी पी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।