बंद करे

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती (सड़क सुरक्षा)

23/01/2023 - 28/02/2023

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के उपलक्ष्य मे सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2023 को 25 किलो मीटर लम्बी मानव श्रंखला बनायी गयी और सडक सुरक्षा के संबध मे शपथ दिलायी गयी।

*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 25 किलोमीटर की सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का विशाल निर्माण*

*बागपत ने बनाया नया कीर्तिमान 25 किलोमीटर की मानव श्रंखला में 25000 ने किया प्रतिभाग*

*जानता है देश का हर एक बच्चा सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा*

*राष्ट्रीय राजमार्ग 709B के एक साइड में हरी कैसल से माउंट लिट्रा तक बनाई गई विशाल मानव श्रृंखला*

*सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में सभी ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा जिलाधिकारी ने पैदल चलकर सबका किया हौसला अफजाई*

मानव श्रृंखला का शुभारंभ मवी कला से जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव ने यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। और उन्होंने मावीकला से लेकर माउंट लिट्रा स्कूल तक पैदल चलकर मानव श्रृंखला में लगे सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं, ग्राम वासियों, एन0जी0ओ0, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्कॉउट गाइड एवं आम- जनमानस स्वयं सहायता समूह एनसीसी एनएसएस आंगनवाडी ,किसान ,शासकीय सेवक अध्यापक सभी ने प्रतिभाग किया और सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयकारे लगाए जनपद बागपत में 25 किलोमीटर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयकारे गूंजते रहे और जिलाधिकारी ने पैदल चलकर सभी का हौसला अफजाई किया।

सम्बन्धित फोटो देखने के लिये निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

 

फोटो गैलरी

मीडिया गैलरी