• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

त्रिलोक तीर्थ धाम

त्रिलोक तीर्थ धाम बादा गांव में एक जैन मंदिर है। यह मंदिर जैन प्रतीक के आकार में बनाया गया है यह मंदिर 317 फीट की ऊंचाई है, जिसमें से जमीन से नीचे 100 फीट और जमीन से 217 फीट ऊपर है। मंदिर की ऊपरी हिस्से में पद्मासन मुद्रा में अष्टदात्तु (8 धातु) से बने ऋषभदेव की 31 फीट की ऊंची प्रतिमा है।

इस मंदिर में एक ध्यान केंद्र, समवर्ण, नंदिश्वर छलनी, त्रिच्यल चौबिसी, मेरु मंदिर, लोटस मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, जांबुद्वीप शामिल हैं।